पिछड़ों अति पिछड़ों एवं एससी समाज का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी ही करती है: प्रोफेसर हरीश चंद्र प्रजापति

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 26, 2021
254

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक

 जौनपुर : समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की जिला इकाई की समीक्षा बैठक अल्फास्टीन गंज स्थित  समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में आहूत हुई।

 बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश  महासचिव प्रोफेसर हरीश चंद्र प्रजापति जी ने कहा कि मिशन 2022 की कामयाबी के लिए एक सशक्त संगठन की आवश्यकता होती है बूथ एवं ब्लॉक स्तर पर पिछड़ों अति पिछड़ों एवं समाज के लोगों को जोड़कर मजबूत संगठन बनाकर समाजवादी पार्टी की २०२२ में सरकार बनाने का काम पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि पिछड़ों, अति पिछड़ों एवं दलितों का मान सम्मान एवं भविष्य समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। इसलिए २०२२ में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अभी से जी जान से जुट जाएं और पिछड़े समाज को समाजवादी पार्टी के साथ जोड़ने का काम करें।

बैठक को पार्टी के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक  लाल बहादुर यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल,जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह,प्रदेश सचिव सुश्री पूनम मौर्या,योगेंद्र यादव,लाल मोहम्मद राईनी,पूर्व प्रदेश सचिव आरिफ हबीब,जिला सचिव शाहनवाज खान शेखु, नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी,उषा यादव,इकबाल अहमद,अजमत अली,राजेश विश्वकर्मा,मुन्ना चौहान,पंकज मौर्या,उमा शंकर पाल, राजदेव पाल, डॉ अशोक प्रजापति, कार्यालय प्रभारी अमजद अंसारी,अरुण यादव आदि सहित पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सभी विधानसभा के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । बैठक का संचालन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्याम नारायण बिंद ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?