पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर किसान कल्याण मिशन एवं गरीब ल्याण मेला का आयोजन

By: Izhar
Sep 25, 2021
180


सेवराई:पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर भदौरा विकास खण्ड में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत किसान कल्याण मिशन एवं गरीब कल्याण मेला का हुआ आयोजन।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सुनीता सिंह ने आवास योजना, उज्ज्वला गैस योजना, समाज कल्याण पेंशन योजना, अन्न महोत्सव योजना अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया। वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा डॉ.आर.सी. वर्मा ने किसानों को जैविक खेती एवं :शून्य बजट खेती से होने वाले लाभ व उनसे होने वाले बचत की तकनीकी से किसानों को अवगत कराया। वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन विभाग डा. ए. के. सिंह पशुओं के रखरखाव एवं उनमें लगने वाले रोग के बारे में जानकारी दी। तकनीकी सहायक इन्द्रेश कुमार वर्मा ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग के विभिन्न योजनाओं पर शासन द्वारा देय अनुदान के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, गोविंद सिंह, मुन्ना सिंह, शिवानंद पांडेय, अमित सिंह, विकाश सिंह, रामनाथ सिंह, भुनेश्वर सिंह, प्रहलाद सिंह, अरुण, शाहिर, मोनू, बिट्टू, श्री प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान बलिराम सिंह यादव, संतोष यादव, प्रदीप राजभर, अशोक पटेल, एनामुद्दीन, शिव शंकर, डब्लू इत्यादि किसान रहे कार्यक्रम का संचालन उदयराज ने किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?