जौनपुर शहर के ख्वाजा दोस्त निवासी आबिश इमाम सनी बने प्रदेश सचिव

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 23, 2021
268

By: मो,हारून

जौनपुर :  नगर के ख्वाजा दोस्त निवासी आबिश इमाम सनी को अखिल भारतीय अधिवक्ता कांग्रेस के चेयरमैन अधिवक्ता जागृति सिंह जी के अनुमोदन पर जनपद जौनपुर के  निवासी आबिश इमाम को बनाया प्रदेश सचिव और साथ में लखनऊ मंडल का प्रभारी आबिश इमाम सनी ने बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई उसको बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा और संगठन को मजबूत करना मेरा पहला मकसद रहेगा। 

आबिश इमाम के प्रदेश सचिव बनते ही जौनपुर से लेकर प्रदेश भर में खुशियों की लहर दौड़ गई । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जौनपुर कांग्रेस अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज एव शहर कांग्रेस अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम सहित प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?