मनसे के गणेश म्हात्रे ने मनपा आयुक्त को विभिन्न मुद्दों पर दिया ज्ञापन।

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 15, 2021
444

By - सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : महाराष्ट्र नव निर्माण सेना पार्टी प्रमुख राज ठाकरे, राज्य सचिव रीता ताई गुप्ता और मनसे मथाडी कामगार सेना के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गावड़े के मार्गदर्शन में, मनसे मथाडी कामगार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश( भाई) म्हात्रे ने १३ सितंबर को नवी मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर से मुलाकात कर बयान में कहा गया है। कि मनपा चुनाव कराने से पहले नवी मुंबई नगर निगम विभाग का दौरा करें,  चुनाव आयोग को सूचित करें, फिर चुनाव हो।  और कई मतदाताओं के नाम लिस्ट में आज भी दर्ज नहीं है उसपर जल्द सुधार करे । नवी मुंबई के मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर को निवेदन में कहा। एक (बिएड ) पढ़ा बच्चा आज झाडू विभाग में अस्थायी के रूप में कार्यरत है। उसे नगर निगम के स्कूल में शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाना चाहिए. ऐसी मांग कि गई।

एक व्यक्ति सड़क पर चलते समय उस पर पैड गिरने कि वजह से उसकी मृत्यु हो गई थी उनके परिवार को आर्थिक सहायता दिया जाए।    सड़क पर बिजली की समस्या के बारे भी अवगत कराया गया वहीं मनपा आयुक्त ने कहा कि जल्द  ही चुनाव आयोग को प्राताव भेजा जाएगा साथ ही उन्होंने सारे निवेदन लेते हुए जल्द ही सारी समस्याओं पर कार्यवाही का भरोसा दिया। मनसे के सिपाही भूषण बर्दे, राजन धवने, मंगेश कांबले, पत्रकार विजय गायकवाड़ ने कहा कि आयुक्त मामले को देखे बिना चुनाव आयोग को प्रस्ताव नहीं भेजेंगे.लोकदाता संपादक दिलीप काकनाटे समेत मनसे के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?