महंगाई रोकने में असफल साबित हो रही केंद्र सरकार- शिवप्रसाद

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 03, 2021
337

पेट्रोलियम पदार्थों के आये दिन बढ़ते दामों से बढ़ रही लोगों की समस्या, बाजारों में मंदी का असर, सरकारें व जिम्मेदार राजनेता बेपरवाह


BY:शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर :वर्तमान समय में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई मौजूदा सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आये दिन बढ़ रहे है जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। आज हालात यह हो गए है कि आम जनता रसोई गैस की कीमतों व डीजल पेट्रोल के आये दिन बढ़ रहे दामों को लेकर खासा चिंतित है लेकिन सरकार और सरकार में बैठे जिम्मेदार राजनेता एकदम बेखबर बने हुए है।

उक्त बातें उत्तर प्रदेश किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी के पूर्व वाराणसी मंडल महासचिव व युवासमाजसेवी शिवप्रसाद अग्रहरि ने सिकरारा क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में प्रेस से एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में वैसे भी लोगों का काफी कुछ नुकसान हो चुका है, जिसकी वह भरपाई भी नहीं कर पा रहे। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि लॉक डाउन में आम जनमानस ने कैसे अपना गुजारा किया है। केंद्र में काबिज भाजपा सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। रोजमर्रा की जिंदगी काटने वाले लोगों व मध्यम वर्गीय परिवार का बुरा हाल है। बाजारों की हालत तो यह है कि आज भी लोग मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात तो यह है कि इतना सब कुछ देखते व जानते हुए भी हमारी सरकार उन तमाम लोगों को महंगाई की आग में तड़पने के लिए छोड़ दिया है। आज हालात यह हो गए है कि घरेलू गैस उपकरण को लेने के लिए एक बार गरीबों व मध्यम वर्गीय परिवारों को सोचना पड़ रहा है। इसके अलावा पेट्रोल- डीजल के दाम लगभग बराबर हो गए है। ऐसे में सवाल उठता है कि खेती - गृहस्थी चलाने वाले लोग अपना गुजारा कैसे करेंगे ? सरकार किसानों को राहत देने का दावा तो कर रही है लेकिन महंगाई पर आखिर उदासीन क्यों है। श्री अग्रहरि ने कहा कि आज देश के विभिन्न प्राइवेट कंपनियों पर भी मंदी का असर पड़ रहा है जिसके चलते कितने लोगों को अपनी नौकरी तक गवानी पड़ी है।

महानगरों के हालात यह है कि कोरोना काल में लॉक डाउन की वजह से अधिकांश लोग विभिन्न समस्याओं से जूझते रहे। आज भी वह पूर्ण रूप से समस्याओं से उबर नहीं पाए हैं और आये दिन बढ़ती महंगाई उनके हालात को और बिगाड़ने का कार्य कर रही है। समय रहते केंद्र सरकार को महंगाई की इस विकट समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार कर यथाशीघ्र जरूरी व कारगर कदम उठाने चाहिए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?