कोपरखैरणे सेक्टर २३ में पानी की टंकी का स्ट्रक्चरल ऑडिट करें : सुनीता हांडेपटिल

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 26, 2021
313

by : सुरेन्द्र सरोज 

नवी मुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता देवीदास हांडेपाटिल ने मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर को लिखित बयान में कोपरखैरणे सेक्टर 23 में पानी की टंकी का संरचनात्मक ऑडिट कराने का लिखित अनुरोध किया है। 

 नवी मुंबई में  (पानी की टंकी) की सुरक्षा का मामला सामने आया है। चूंकि पानी की टंकियां सिडको युग की हैं। इसलिए उन पर पुनर्विचार करने का समय आ गया है।  कोपरखैरणे सेक्टर २३ में आकाशगंगा सोसाइटी के पीछे नवी मुंबई मनपा की पानी की टंकी है। इस टैंक का निर्माण भी १९९३-९४ का है।  आज इस टैंक के निर्माण में ढाई दशक से अधिक का समय लगा है।  इसलिए जल्द से जल्द इस पानी की टंकी का स्ट्रक्चरल ऑडिट जरूरी है। आशंका जताई जा रही है कि पानी की टंकी से दुर्घटना होने पर आसपास के रिहायशी इलाके को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसलिए सुनीता हांडेपाटिल ने मनपा प्रशासन से पानी की टंकी के निर्माण की सुरक्षा को जल्द से जल्द जानने के लिए कोपरखैरणे सेक्टर २३ में पानी की टंकी का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने की मांग की है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?