रतन मांडवे की फोर्टिस अस्पताल में मनपा का कोटा पूर्ववत करने की मांग

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 15, 2021
333

 by सुरेंद्र सरोज  ८३५६९९४५५९

नवी मुंबई: शिवसेना विभाग के प्रमुख और पूर्व पार्षद रतन मांडवे ने मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर से वाशी के फोर्टिस अस्पताल में निगम का कोटा बहाल करने की लिखित मांग की है.

 वाशी के फोर्टिस अस्पताल को मनपा के कोटे से १५ बेड मिल रहे थे।  इसलिए, गरीब और जरूरतमंद मरीजों को उच्चतम स्तर की अस्पताल सेवाएं प्रदान की जा रही थीं।  फिलहाल नगर निगम कोटे से फोर्टिस अस्पताल को सिर्फ ७ बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं।  इसके चलते गरीब मरीजों को फोर्टिस अस्पताल में इलाज कराना मुश्किल हो रहा है।  वर्तमान में मैं अपने वार्ड में श्रीमती हूँ।  सुनीता जिनपाल पाटिल पिछले कुछ दिनों से नगर निगम कोटे से फोर्टिस अस्पताल में इलाज कराने की कोशिश कर रही हैं।  संबंधित महिला निगम के अतिक्रमण विभाग के वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई है।  फोर्टिस से नगर निगम प्रशासन को कोटा कम करना गंभीर मामला है।  इससे गरीब मरीजों को इलाज कराने में दिक्कत हो रही है।  आपको कम कोटे की जांच प्रशासनिक स्तर पर करनी चाहिए।  फोर्टीज अस्पताल से घटा हुआ कोटा चौंकाने वाला है।  रतन मांडवे ने मनपा आयुक्त से जल्द से जल्द जांच कराने और संबंधितों को कोटा बहाल करने के निर्देश देने की मांग की है.


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?