एटी एम कैश वैन से पैसा लुटने आए बदमाशो व गार्ड मे फायरिंग

By: Riyazul
Aug 09, 2021
258

जौनपुर जिले में बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार को एटीएम में डाले जा रहे कैश को लूटने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद गार्ड ने विरोध किया तो गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े वारदात से पुलिस महकमे सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार स्थित एटीएम पर ये घटना घटी है। मौके पर जिले के कई आला अधिकारी पहुंचे हैं। इस मौके पर एस पी सीटी  डा संजय वर्मा ने बताया एक बदमाश को भी जवाबी कार्रवाई मे गोली लगी है ,एक गार्ड गुतवन निवासी की मौत हो गई है


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?