परिवर्तन सेवा समिति के तत्वावधान में वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर समिति का एक प्रतिनिधिमंडल, जिलाधिकारी,को दिया ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 06, 2021
271

By: अंसारी  

चन्दौली कि परिवर्तन सेवा समिति के तत्वावधान में वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि जनपद चंदौली के पीडीडीयू नगर में वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने की अत्यंत आवश्यकता हैं। प्रत्येक दिन सेंटर पर आवश्यकता से अधिक मात्र में लोगों का जमावड़ा हो जा रहा हैं। कई सेंटर पर भगदड़ की स्थिति भी उत्पन्न हो जा रही हैं। यह स्थिति कोविड-19 की तीसरी लहर का सबब बन सकता हैं, जो भविष्य के दृष्टिकोण से उचित नहीं हैं। जिसपर उपजिलाधिकारी प्रदीप ने समाधान हेतु समिति के सदस्यों को आश्वस्त भी किया। इस मौक़े पर महासचिव प्रभाकर सिंह, नगर उपाध्यक्ष रोशन शर्मा, संजीव जायसवाल उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?