गोमती से प्रभावित गांवों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी संग स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची बाढ़ प्रभावित गांवों में

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 17, 2024
91

गाजीपुर : जनपद में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते जनपद के 5 तहसील के 20 से ऊपर गांव प्रभावित हो चुकी है। वही गंगा के बढ़ने के साथ ही गोमती के बढ़ने का क्रम भी जारी हो गया है। वही गोमती के रौद्र रूप से भी सैदपुर तहसील के गौरी, गोरखा,तेतारपुर ,गौरहट ,भुजारी आदि गांव प्रभावित हो गए हैं। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एलर्ट मोड में आ चुकी है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ इन गांव में पहुंचे। और ग्रामीणों में दवा का वितरण कराया। इन सभी टीमों के द्वारा कुल 79 मरीजों की देखरेख एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित इन सभी गांव के लिए डॉक्टरों की देखरेख में कुल चार टीमें बनाई गई है। इन सभी टीमों के माध्यम से प्रभावित लोगों के मध्य दवा का वितरण कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम में डॉ राम जी सिंह स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संजय कुमार, एनएमएस धनंजय कुमार एवं अन्य लोगों के द्वारा गौरी में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवा दी गई।इसके अलावा पटना ,शादी-भादी, सिधौना  में भी डॉ बीके राय, डॉ प्रकाश पांडे, हेल्थ सुपरवाईजर सुरेंद्र, चंद्रशेखर ,एनएमएस इंद्रदेव, एएनएम मंजू राय सीएचओ रंजू ,ममता यादव ,उर्मिला सिंह आदि टीम में शामिल है।अन्य ब्लाकों में भी टीमो के द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?