हाईटेंशन बिधुत करेंट की जद में आने से टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत

By: Vivek kumar singh
Sep 19, 2024
47

सेवराई गाजीपुर  : गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा बस स्टैंड के पास स्थित टावर पर काम कर रहा टेक्नीशियन की हाईटेंशन बिधुत करेंट की जद में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

चंदौली जनपद के विकास गुप्ता 28 वर्ष पुत्र कमला गुप्ता सिकंदरपुर बबुरी के निवासी हैं। जो बीएसएनएल टॉवर में बतौर    टेकनिशियन कार्य करते थे। आज दोपहर वह भदौरा बस स्टैंड स्थित बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ कर कार्य कर रहे थे। कि तभी अचानक वह हाईटेंशन विधुत तार की जद में आ गए। करेंट लगने से वह टॉवर से सीधे नीचे गिर गए। आस पास मौजूद अन्य मजदूर एवं लोगो ने उन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया

घटना की सूचना परिवारीजनों को दिया गया। जिससे परिवार के लोगो मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवारीजन दहाड़े मार कर रोने बिलखने लगे। सेवराई चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र कुमार दुबे ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?