मंत्री ने जनपद में बाढ़ की स्थिति की ली जानकारी,बाढ से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद का दिया निर्देश

By: Izhar
Sep 19, 2024
46

गाजीपुर :  मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र जायसवाल ने आज निरीक्षण गृह लोक निर्माण विभाग (सर्किट हाउस) गाजीपुर मे जनपदस्तरीय अधिकारियों संग विकास कार्याें एवं बाढ प्रभावित क्षेत्रो मे राहत एवं बचाव कार्य एवं राहत सामग्री वितरण की समीक्षा तथा बाढ प्रभावित क्षेत्रो मे राहत सामग्री का वितरण किया गया।

मा0 मंत्री जी ने आज सर्किट हाउस मे अधिकारियों संग बैठक कर जनपद मे बाढ की स्थिति की जानकारी ली तथा बाढ से प्रभावित क्षेत्रवासियों को हर सम्भव मदद का निर्देश दिया। उन्होने कहा देश के प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा बाढ की स्थिति को देखते हुए प्रभावित लोगो के लिए सरकार की योजनाएं भेजी जा रही है। प्रभावित क्षेत्रो मे  राहत सामग्री से लेकर मेडिकल टीमें अलर्ट मोड पर है, पशुओं के लिए चारे, पानी, व टीकारकण की व्यवस्था की गयी है। जिला प्रशासन को भी बाढ आपदा से निपटने के लिए बाढ प्रभावित क्षेत्रो मे लगातार भ्रमणशील रहने को निर्देश दिया गया है। बाढ प्रभावित क्षेत्रो मे बाढ शरणालय बनाये गये है जहां लोगो के लिए खाने, पीने व रहने की सम्पूर्ण व्यवस्था है तथा जनपद स्तर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मे बाढ कन्ट्रोल रूम बनाये गये है  जिसका नं0 0548-2224041, 1077, 9454417103 स्थापित किया गया है जो 24 घण्टे क्रियाशील है जिसपर बाढ आपदा से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया जा सकता है। उन्होने बताया कि खुशी की बात यह है कि जनपद मे अभी बाढ का पानी आबादी से दूर है एवं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई तथा अब गंगा नदी का पानी घटाव पर है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को बाढ प्रभावित क्षेत्रो के लोगो जागरूक करने, कटान क्षेत्रो मे कटान रोधक पौधरोपण करने का निर्देश दिया।  बैठक मे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी प्रखर उत्तम, अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?