वर्षो से लगातार मनाया जा रहा जश्ने ईदे ग़दीर का त्यौहार

By: Riyazul
Aug 02, 2021
238

जौनपुर -जश्ने ईदे ग़दीर के अवसर पर हाजी मोहम्मद अली के इमामबाड़े बलुआघाट में जशने ईदे ग़दीर की खुशी में महफ़िल, आमाल हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक शब्बीर हैदर (अम्मार) ने किया। जश्ने ईदे ग़दीर के अवसर पर शहर के मशहूर शायरों ने अपने-अपने गैर तरही कलाम को अपने-अपने खूबसूरत अंदाज में पेश किया इसके बाद मौलाना फजले मुमताज ने आमाल करा कर खुशी का इजहार किया। जश्ने ईदे ग़दीर व अमाल सन २००९ में मरहूम अली हुसैन (भईया) पुत्र मरहूम इश्तियाक हुसैन ने इसकी शुरुआत की थी मरहूम अली हुसैन (भईया) के सन २०१५ में स्वर्गवास होने के बाद से जश्ने ईदे ग़दीर के अमाल और महफ़िल के प्रोग्राम को उनके छोटे भाई शब्बीर हैदर (अम्मार) के द्वारा आज भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जिसमें सैकड़ो की संख्या मे लोग शिरकत करते है।लेकिन करोना वायरस को देखते हुए एवम् शासन प्रशासन के द्वारा दिए गये गाइडलाइंस का पालन करते हुए जश्ने ईदे ग़दीर मनाकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी गई।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?