बाल भारती पब्लिक स्कूल, नवी मुंबई की कक्षा बारहवीं का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 02, 2021
296


खारघर, नवी मुंबई स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल की कक्षा बारहवीं सीबीएसई  २०२१ का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। मानविकी संकाय के आदित्य श्रीनिवासन 99%अंक पाकर विद्यालय के टॉपर हैं।विज्ञान संकाय के चिन्मय डी. आर. ९७.६% प्रथम, रोशनी बोस, देबारश्रीता घोष और तन्वी शर्मा ९५.८%अंक पाकर  द्वितीय स्थान पर रहे। वाणिज्य संकाय के सार्थक दास ९८.२% प्रथम, रिद्धि भंडागे ९७ .८% द्वितीय तथा  मानवी गुप्ता 96.8% अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे।

मानविकी संकाय से आदित्य श्रीनिवासन ९९ % प्रथम, राधिका पांडे ९६.६% द्वितीय तथा रिद्धि अम्बुलकर  95.6% अंक पाकर तृतीय स्थान पर हैं। कठिन परिस्थितियों में आत्मविश्वास और साहस की मिसाल है पार्वती पणिकर । जिसने कोविड के दौरान अपनी माताजी को खोया और पिताजी परीक्षा के दौरान अस्पताल में भर्ती रहे। ऐसी विषम परिस्थितियों में पार्वती पणिकर ने ७१ %अंक हासिल किए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?