बरका पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में २० किलो गाँजे के साथ तस्करीकर्ता हुए गिरफ़्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 20, 2021
354

by:सोनू विश्वकर्मा/राकेश विश्वकर्मा 

सिंगरौली/सरर्ई : बरका पुलिस की तस्करीकर्ताओं के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही सिंगरौली पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं सरर्ई थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बरका के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करीकर्ताओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गांजा तस्करी करते हुए २ वाहन सहीत ३ आरोपीओं को बरका पुलिस ने किया गिरफ़्तार। 

अवैध मादक पदार्थ तस्कर कैसे हुए गिरफ़्तार 

\बरका चौकी प्रभारी को दिनांक-१९/७/२०२१ को मुखबिरों से मिली सूचना की निगरी गाँव से रमेश कुमार दुबे एवं अयोध्या प्रसाद दुबे(कार चालक) अपनी महीन्द्रा कार  संख्या-एम पी-६६ सी-१२३८से एवं निवास गाँव से अशोक कुमार पाठक अपनी स्कूटी संख्या-एमपी-६६एस-९७७५ से ये तीनों बरका गाँव से होते हुए सरर्ई तरफ जाने वाले हैं जिसके वाहनों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी ने स्टाफ के साथ प्राइवेट वाहन से बरका से सेमरहिवा पुल मेन रोड के पास पहुँचें और वहाँ पर कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा बताये गए उपरोक्त संख्या वाली कार व स्कूटी आता हुआ दिखाई दिया जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे जिन्हें स्टाफ की सहायता से रुकवाकर घेराबंदी बनाकर आरोपीओं को पकड़कर पूछताछ की गई जिसमें आरोपीओं ने नाम व पता बताये -(१) अयोध्या प्रसाद द्विवेदी पिता-स्व. भैयालाल द्विवेदी उम्र-३३ वर्ष सा. निवास, (२) रमेश कुमार दुबे उर्फ़ पिंटू पिता-शुभकरण राम दुबे उम्र-38 वर्ष सा. निगरी (३) अशोक कुमार पाठक पिता-देवता राम पाठक उम्र -४८ वर्ष सा.निवास उपरोक्त तीनों आरोपी सरर्ई थाना क्षेत्र के हैं। वाहनों की जाँच के दौरान कार की डिग्गी में १७ किलो गांजा जिसकी कीमत १लाख ७० लाख रुपये एवं स्कूटी के डिग्गी में ३ किलो गांजा जिसकी कीमत ३० हज़ार रुपये है, जिससे गांजा का कुल वजन २०किलो है जो कि २ लाख का होना बताया गया। एवं मादक पदार्थ गांजा के साथ दोनों वाहनों के साथ आरोपीओं को अपराध क्रमांक-०६०/२०२१ के तहत धारा ८/२०(बी) एनडीपीएस एक्ट के समक्ष पंजिबध्द कर जप्त कर लिया गया है। 

 मादक पदार्थ गांजा तस्करों को गिरफ़्तारी में इनका रहा योगदान

सरर्ई थाना प्रभारी-संतोष तिवारी, बरका चौकी प्रभारी-विजय कुमार पुष्कर,स.उनि.परमहंस पाण्डेय, आर.३९२ पुष्पराज सिंह,आर.५८६ लोकेन्द्र सिंह,११० शंकरदीन कुशवाहा,आर.७३५ प्रहलाद लोनिया,आर.५५३ तेजभान की अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों को गिरफ़्तारी में रहा योगदान।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?