To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रिपोर्ट; दुर्गेश मरावी कोरबा: कोरबा जिला के पाली विकासखंड से लगे ग्राम बोईदा में रविवार शाम को ज्वारा निकाला गया । माता चौरा और घरों में बोये ज्वारा को मांदर व झांझ की धुन में बस्ती भ्रमण के पश्चात बड़े तालाब में विसर्जन किया गया । इस दौरान दर्शनार्थियों की अपार भीड़ उमड़ी । यह मान्यता है कि नौ दिनों की पूजा के बाद जवा कलश में देवी मां का वास होता है । इसीलिए इसे धारण कर जब किसी के ऊपर से जवारा उठाकर चलने वाली महिलाएं अपना पैर रखकर निकलती हैं तो भक्तों का कष्ट व पीड़ा दूर हो जाते हैं । इसी मान्यता के कारण रविवार को जब जवारा लेकर महिलाएं निकली तो पगडंडियों के बीच माता के भक्त महिला जमीन पर ही लेट गए । उनके ऊपर पैर रखकर बैगा और जवारा उठाने वाली महिलाएं एक - एक कर गुजरती गई । ऐसा नजारा मंदिर से लेकर तालाब तक लगभग एक किमी तक रहता है । गांव पहुंचने के बाद माता चौरा मंदिर में पूजा अर्चना की जाती है । इस मौके पर सरपंच ईश्वरी सिंह मरावी ,जनपद सदस्य कौशल श्रीवास , जगमोहन पटेल , राजकुमार मरावी , पवन दास बुधवारू कैवर्त , अमृत पटेल , गिलाम पटेल , कमलेश्वर कैवर्त , दुर्गेश मरावी , रामकृष्ण , गंगा राम , भागवत सिंह मरावी , महेश श्रीवास , परदेशी पटेल ,मंगत राम पटेल , संत राम पटेल ,परस श्रीवास, बिरेन्द्र कैवर्त , तारकेश्वर एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers