अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जियावन पुलिस ने किया जप्त

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 14, 2021
266

 By:सोनू विश्वकर्मा 

सिंगरौली देवसर : जियावन पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में SDOP के मार्गदर्शन से थाना प्रभारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक१३ /०७/२०२१ को अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को किया जप्त। 

अवैध रेत लोड परिवहन कैसे चड़ा पुलिस के हथ्थे।

जियावन पुलिस को मुखबिरों से मिली सूचना की एक सोनालिका ट्रैक्टर संख्या-MP६६-A५१६८से अवैध रेत लोड कर व्यापार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही जियावन पुलिस की एक टीम मुखबिर के बताए गए स्थान-खड़ौरा चौराहा पर पहुँची। तभी देखा की उपरोक्त संख्या वाली गाड़ी महान नदी से ५०००  रुपये किमती अवैध रेत लोड कर खड़ौरा तरफ जा रहा था। जिसे रोकवाकर चालक से पूछताछ के दौरान चालक का नाम-मंधारी बैगा पिता-जगदेव बैगा बताया गया तथा ट्रैक्टर मालिक-जाकिर हुसैन ग्राम-खैराबड़ा का होना बताया गया और रेत लोड से सम्बन्धित उक्त दस्तावेज माँगे जाने पर न होना बताया गया जिसे जप्त कर जियावन पुलिस थाने में ले आया गया।

जिस पर अपराध क्रमांक-439/21 व धारा-३७९,४१४ IPC4/२१खनिज अधिनियम के तहत पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

उक्त कार्यवाही में इन्होंने निभाई अहम भूमिका 

थाना प्रभारी-नेहरु सिंह खंडाते, प्र.आर.२३३ गुलाब सिंह, प्र.आर.२४७ अनिल वर्मा, आर.४०४ सौरभ सिंह बिसेन, ५३४.प्रवीण पाण्डेय, आर. ४९७ गौतम कुमार ने खनिज अधिनियम के तहत अपनी अहम भूमिका निभाई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?