पूर्व सासंद धनंजय सिंह को लखनऊ कोर्ट ने घोषित किया भगोङा

By: Riyazul
Jul 07, 2021
266

जौनपुर:पूर्व सांसद धनंजय सिंह को पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकाण्ड मामले में लखनऊ कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया है । धनंजय सिंह पर २५ हजार रूपये इनाम भी  है। यह खबर मिलते ही जिले में सनसनी फैल गयी है उधर राजनीति भी गरमा गयी है। दस जुलाई को ब्लाक प्रमुखों का चुनाव होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने के बाद अपने कई करीबियों को ब्लाको का प्रमुख बनाने के जुस्तजू में लगे हुए थे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?