मृतक युवा पत्रकार का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम, ढांढस बधाने वालों का लगा तांता

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 06, 2021
647

वृद्ध पिता के कंधे पर जवान बेटे का शव देखकर सभी के आखों से टपक रही थी आँसू की धारा


By: शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर :  किस्मत में बदनसीबी तो सय्याद क्या करें, सर पर गिरा पहाड़ तो फरियाद क्या करें" उक्त कहावत आज मृतक युवा पत्रकार के परिजनों पर सटीक बैठ रही है। इस युवा पत्रकार को क्या पता था कि आज मेरी जिंदगी जीने का आखिरी दिन होगा, माता पिता को क्या पता था कि आज मेरा पुत्र मेरी गोद खाली कर देगा। पत्नी को क्या पता था कि मेरा पति आज मेरी मांग को सुनी कर देगा, पुत्र और पुत्रियों को क्या पता था कि आज मेरे ऊपर से पिता का साया हट जाएगा।


हुआ कुछ ऐसा ही जो ईश्वर को मंजूर था। इस संबंध में बताते चलें कि सिकरारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फजायलपुर गांव निवासी पत्रकार शिवशंकर शर्मा विगत ५ जुलाई को किसी कार्यवश जौनपुर गए थे। २ बजे के करीब वाजिदपुर तिराहे पर ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना को सुनते ही पत्रकार साथियों सहित इष्टमित्रों व रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई। आज पीएम रिपोर्ट आने के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाते ही जो जहा था वही उनके घर की तरफ भागा और परिजनों को ढांढस बधाने वालों का तांता लग गया। मृतक शिवशंकर दो भाई थे, छोटा भाई छोटेलाल शर्मा मुम्बई में है। भाई के मौत की खबर सुनते ही वह ट्रेन पकड़ चुका है। पिता बनारसी शर्मा माता सावित्री देवी, पत्नी जया देवी बड़ा पुत्र अतुल शर्मा छोटा पुत्र अर्जुन शर्मा बड़ी पुत्री पूजा शर्मा, छोटी पुत्री ज्योति शर्मा, चांदनी शर्मा, रागिनी शर्मा आदि लोगों का रोते-रोते स्थिति नाजुक हो गई है। एक पुत्र व एक पुत्री की शादी हो गई है। उक्त हृदय विदारक घटना से मौके पर उपस्थित आमजनमानस उस समय अपने-अपने आंसू नहीं रोक पाएं, जब एक वृद्ध पिता द्वारा अपने जवान बेटे के शव को कंधे पर उठाकर अंत्येष्ठि के लिए घर से निकले उस समय परिजनों के चीख-पुकार से लोगों के पांव ठिठक गए। मृतक पत्रकार के पुत्र अतुल शर्मा ने रामघाट पर मुखग्नि दी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?