To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : शहर के वाजिदपुर तिराहे पर सिकरारा क्षेत्र के खबरें आज भी व "जौनपुर समाचार" अखबार के शिव शंकर शर्मा "पत्रकार" यहां वाजिदपुर तिराहा स्थित सिटी टावर मे एलआईसी के कार्यालय में किसी काम हेतु आज आए थे तभी अचानक लगभग सवा दो बजे दिन मे एक ट्रक जो लाइन बाजार की तरफ से आ रहा था जिसका नंबर यू पी 64 एच 9487 है की चपेट मे आ जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गये,उनको स्थानिय लोगो की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहा हालत गम्भीर देख ट्रामा सेन्टर बी एच यू रेफर कर दिया गया था जहा पहुंच के बाद पत्रकार ने दम तोड़ दिया ।
हादसे की जगह से भाग रहे ट्रक को पुलिस ने अपनी कस्टडी मे लेकर थाना लाइन बाजार मे खङा क्या दिया है,
वही पुलिस की लापरवाही के कारण ड्राइवर घायल पत्रकार को जिला अस्पताल पहुँचाने के बाद फरार हो गया,
शिव शंकर शर्मा अपने पीछे अपने वृद्ध माता पिता व दो लङकी व दो लङको का भरा-पुरा परिवार छोङ गये है,वह विगत कई वर्षों से विभिन्न अखबारो मे अपनी सेवा मछली शहर तहसील से दे रहे थे,शिवशंकर की आकस्मिक मौत पर सम्पादक महेन्द्र गुप्ता,विजय प्रकाश मिश्र,राजाराम जायसवाल, प्रकाश शर्मा,रियाजुल हक,मनीष श्रीवास्तव, एम एच सिद्दीकी ,जुबेर अहमद,मो हारून,शब्बीर हैदर सहित तमाम पत्रकार व उ प्र श्रमजीवी पत्रकार युनियन ने शोक व्यक्त किया है ,और शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधवाया है,
आय दिन होता है शहरी क्षेत्र के बाइपास रोड पर हादसा,शहर के सिपाह ,लाइन बाजार ,वाजिदपुर तिराहे व नईगंज सहित मुरादगंज मे आए दिन हादसे होते रहते है,एक तरफ तो शहर के विधायक व राज्यमंत्री गिरीश यादव आज एक पत्रकार वार्ता मे आजमगढ़-इलाहाबाद रोड के फोर लेन होने व शास्त्री पुल के बराबर मे एक नया पुल बनने की बात कह रहे थे ।
लेकिन मौजूदा हालत व ट्रैफिक को देखकर प्रशासन को चाहिए की शहरी इलाकों में पढने वाले तिराहे व चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनाये तथा सिग्नल प्रणाली लगाकर ट्रेफिक को कंट्रोल करने की व्यवस्था बनाये ताकी हादसो मे कमी आ सके।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers