To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By.जावेद बिन अली
राजस्थान जयपुर : प्रदेशन्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ३० जून को राष्ट्रीय ट्विटर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी कर्मचारी व अधिकारी बुधवार को सुबह दस से सायं चार बजे तक अपने- अपने ट्विटर अकाउंट से हैशटैग #RestoreOldPension के साथ पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करेंगे।
फैडरेशन के संयोजक विनोद कुमार चौधरी ने अपने विशेष भेंटवार्ता में कहा है कि"वर्ष २००४ के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों को केंद्र वह राज्य सरकारें पुरानी पेंशन की जगह जोखिम भरे शेयर बाजार आधारित नई पेंशन दे रहे हैं, जिसमें कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है।" कार्मिकों के प्रति सरकार की उदासीनता को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि सत्ता के गलियारों तक सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे हक की आवाज पहुंचाएं।एनपीएस में अंतिम वेतन के अनुसार न्यूनतम पेंशन की गारंटी नहीं है और एनपीएस में संशोधित महंगाई भत्ता भी नहीं है।
उन्होंने राष्ट्रीय ट्विटर अभियान को सफल बनाने के लिए २००४ के बाद नियुक्त कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में ३० जून को सुबह १० से सायं ४ बजे तक हैशटैग #RestoreOldPension को ट्वीट करने की अपील की, जिससे पुरानी पेंशन बहाली की मुहिम मजबूत हो सके। अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इस आंदोलन केंद्र व सभी प्रदेशों के विभिन्न विभागों से कर्मचारियों की सहमति मिल चुकी है। इसी एकता के बलबूते इसी माह में 'डीए बहाल करो' एवं 'WeWant Old Pension' भी पूरे देश में ही नहीं अपितु वैश्विक स्तर पर ट्विटर ट्रेंड हो चुका है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers