जीआरपी के क्षेत्राधिकारी दिलदारनगर पहुँच कर रेलवे स्टेशन तथा जीआरपी चौकी का किया आकस्मिक निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2021
460

दिलदारनगर : वाराणसी जीआरपी के क्षेत्राधिकारी अखिलेश राय ने दिलदारनगर जीआरपी चौकी पहुँच कर रेलवे स्टेशन तथा जीआरपी चौकी का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

 निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने सबसे पहले जीआरपी चौकी के अभिलेखों सहित मालखाना आदि का भी अवलोकन किया।इसके बाद मातहतों के संग बैठक कर करोना से बचाव करते हुए यात्रीयो की सुरक्षा करने के लिए जवानों को आवश्यक निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान  रेलवे स्टेशन,प्लेटफॉम व सर्कुलेटिंग एरिया में मुस्तैयदी से सतर्क होकर डियूटी करते हुए असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के लिए प्रभारी व जवानो को हिदायद दिए। इस मौके पर जीआरपी प्रभारी विष्णुकांत मिश्र, दिलीप राय,प्रकाश यादव ,प्रशांत रवि,हसीब खान मौजूद रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?