जौनपुर के खुटहन में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, बालक बालिका झुलसे

By: Riyazul
Jun 14, 2021
301

जौनपुर: खुटहन क्षेत्र के डिहिया गांव में रविवार की दोपहर गरज और चमक के साथ जमकर हुए बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। वहीं बगल बैठे बालक और बालिका झुलस गये। ग्रामीण एंबूलेंस से तीनो को अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बालक और बालिका खतरे से बाहर बताए जा रहे है।

बता दें कि गांव निवासी ३२ वर्षीय छत्तर बिंद पुत्र बांकेलाल गांव मे रहकर मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता था। अभी वह अविवाहित था। रविवार को वह पेड़ पर चढ़ आम तोड़ रहा था। तभी आसमान मे छाये काले बादल से चमक और गरज के साथ बारिश होने लगी। भीगने से बचाव के लिए वह बगल नाटे गौतम के छप्पर में बैठ गया। उसी समय आसमान से गिरी बिजली की जद में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं बगल बैठा नाटे गौतम का चार वर्षीय पुत्र भोंदू व नौ वर्षीय भतीजी शालू भी झुलस गयी। सभी घायलो को सीएससी लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने छत्तर बिंद को देखते ही मृत घोषित कर दिया।रियाजुल


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?