रंजीत नाईक ने आरोप लगाया आस्थानिक नगरसेवक के वजह से नालों की दुर्दशा

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 03, 2021
190


नवी मुंबई : सेवुड्स दरावे सेक्टर २७ में बने नालों की सफाई के टेंडर हर साल नवी मुंबई मनपा की और से निकला जाता हैं उसके बावजूद पिछले १०से १५ साल से इस नाले कि सफाई ना होने के कारण  हालत काफी खराब हो चुकी है। वॉर्ड के आस्थानिक नगरसेवक की लापरवाही की वजह से नालों की सफाई नहीं हो पाई है ऐसा आरोप बीजेपी के नवी मुंबई युवा मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत नाईक ने अपने बयान में कहा है साथ ही उन्होंने मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर को नालों की सफाई और जाल जल्द से जल्द साफ किया जाए। ऐसा निवेदन पत्र सौंपा गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?