वाशी शिवसेना प्रमुख दिलीप चरवड़ ने नवी मुंबई महानगर पालिका प्रशासन से मांग की

By: Khabre Aaj Bhi
May 27, 2021
401

नवी मुंबई: वाशी सेक्टर - १ पर बनी नवनिर्मित गणेश कृपा मार्केट की इमारत को मानसून से पहले मार्केट के सदस्यों को सौंपी जाए ऐसी मांग वाशी शिवसेना प्रमुख दिलीप चरवड़ ने नवी मुंबई महानगर पालिका प्रशासन से की है ज्ञात हो कि करीब,४० साल पहले सिडको के काल में बसी इस मार्केट की हालत काफी जर्जर हो चुकीं थीं जिसके मद्देनजर नवी मुंबई मनपा द्वारा इसे ध्वस्त करके इस जगह पर भव्य इमारत का निर्माण कराया गया है मार्केट की इमारत का लगभग सभी काम पूरा हो चुका हैं इस संदर्भ में श्री चरवड़ ने मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर , उपायुक्त दादासाहेब चाबुक्सवार तथा वाशी विभाग अधिकारी महेश शेट्टी, को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है। बरसात से पहले मार्केट के सदस्यों को गालों का आबंटन कर दिया जाए जिससे वे अपने - अपने व्यवसाय की ठीक प्रकार से शुरुवात कर सके।  उक्त मनपा आयुक्त से मुलाकात के दौरान श्री चरवड़ के अलावा शिवसेना वाशी विभाग प्रमुख विजय चांदोरकर, उपविभाग प्रमुख संदीप सा.पवार तथा प्रकाश ओंबले भी उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?