To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
वाशी: नवी मुंबई के वाशी में रिपब्लिकन सेना का कार्यकर्ता शिबिर आयोजन आयोजन गुरव ज्ञाति हाल वाशी में शाम 7 बजे संपन्न हुआ इस कार्यकम को आयोजक नवी मुंबई अध्यक्ष खाजामिया पटेल की अध्यक्षता में किया गया इस कार्यकर्ता शिबिर में ठाणे के लोकसभा केअधिकृत उमीदवार श्री मालिकार्जुन पुजारी का सत्कार समारोह भी किया गया।
पुजारी जी ठाणे से वंचीत बहुजन आघाडी के अधिकृत उमेदवार है वे इस पार्टी से ठाणे लोकसभा से चुनाव लड़ने की जोर शोर से कार्यकर्ता से अपनी जान पहचान कर रहे है । इसलिये आज इस कार्यक्रम में पार्टी के कई हजारो कार्यकता सामिल हुये। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुजारीजी को पूरे भारीमतो के साथ जीत कर लाने की शपत ली।इस कार्यकम के आयोजक खाजामिया पटेल के साथ रिपब्लिकन सेना नवी मुंबई जिला अध्यक्ष, मनोजजी शर्मा भारिप नवी मुंबई अध्यक्ष,प्रदीप वाघमारे भारिप नवी मुंबई महा सचिव हनुमंत वाक्षे वंचीत आघाडीचे नेते, भाई सोनावणे ठाणे जिल्हा अध्यक्ष, ऍड अवसारमल कामगार नेते रिपब्लिकन सेना,राजसाहेब चव्हाण भारिप ठाणे,
दादा भालेराव संघटक न, मु, नंदकुमार भालेराव उप जिल्हा अध्यक्ष,सविता साळवे आयरोली विधानसभा महिला अध्यक्ष ,कल्पना अटके बेलापूर विधानसभा महीला अध्यक्ष,दिलीप काकनाटे आयरोली विधानसभा संघटक, दुवरकताई गाडेकर महिला अध्यक्ष कोपरखेरणे रिपब्लिकन सेना,अशोक जमदाडे कोपरखेरणे, विभाग अध्यक्ष , प्राध्यापक सुधीर अहंकारी सर दिघा नवी मुंबई, सुरेश गमभिरे दिघा , महिंद्र मिसाल नेरुल विभाग, ने इस कार्यकम में शामिल हुए
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers