वाशी मे सफाई कर्मी के साथ मनाया गया ७१ गणतंत्र् दिवस

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 27, 2020
593


by: सुरेन्द्र सरोज 

नवी मुंबई : वाशी स्टेशन के मे ७१ गणतंत्र् दिवस पर  झेंडा रोहण कर गणतंत्र् दिवस मनाया गया इस कार्यकम मे अनेक प्रकार के रंगारंग करके आये हुये लोगो का दिल जीत लिया । इस मंच पर आये स्वरगंधार संगीत अकडमी ठाणे, संस्थापक चंद्रकांत मोहपे के स्कूल के बच्चो ने डांस व संगीत से पूरा माहोल को रंग दिया ।  इस मौके पर सर्व धर्म विकास मंच के संस्थापक व वाशी रेलवे किआस्क ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष मेघनाथ भगत जी ने सफाई कामगारो को संम्मानित करते हुए छोटे बच्चो को तिरंगा  टीशर्ट वितरण करके बच्चो के साथ मनाया गणतंत्र् दिवस । इस मौके पर कवि त्रिलोचन सिंह अरोरा, वरिष्ठ पत्रकार विनोद प्रधान जी, भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण त्रिपाठी जी, अपना दल के नेता महेंद्र वर्मा जी, अगिन शिखा मंच के अध्यक्ष अलका पांडे जी , मंजु गुप्ता , एवं अधिक संख्या मे देश भक्त आदि लोग  मौजूद थे।

इस मंच पर आये श्री आई प्रतिष्ठान के पद अधिकारी व  जनकल्याण सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष उपाध्याय, सचिव सुरेन्द्र सरोज, प्रभारी उमेश शर्मा, बलदेव सिंग कोषाध्यक्ष रमेश तिवारी, राकेश गोड , तेजप्रताप सभी सदस्य गण उपस्थित रह कर कार्यकर्म की सोभा बढ़ाया । 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?