नवी मुंबई में ACB की बड़ी करवाई ए पी एम सी पुलिस थाने का वसूली सिपाही गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
May 28, 2019
1093

 मुंबई : ए.पी.एम.सी पुलिस थाने में कई सालों से तैनात वसूली सिपाही रामेश्वर काताल के साथ पुलिस थाने के बाहर चाय वाले को 70 हज़ार की रिश्वत लेने के आरोप में दो लोगो को लाच लचुपत विभाग थाना के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है।रामेश्वर कताल एक नवी मुंबई के पान मसाला ब्यापारी करान सालुंखे से सालों हप्ता किया करता था । जबकि सालुंखे का कहना है कि मैं पान मसाला का धंधा करता हू। लेकिन पुलिस उसे गुटखा बात कर हर समय पोलिस थाने लाकर मार पिट कर केस बनाने की धमकी देकर कई बार लाख रुपये की वसूली किया करता था कताल हमे बर्बाद कर दिया है । हद जब हुई कि कई दिनों के पहले कताल ने पुलिस थाने में पकड़ कर लाया मुझे पट्टे पट्टे से मारा कहा कि आज मुझे 2 लाख दे नही दिया तो तेरी जिंदगी केस में डालकर रद्द कर दूगा। देर रात बीत जाने के बाद मेरी पत्नी मुझे तलाश करते पुलिस थाने में आई उसके बाद मुझे 70 हज़ार पैसा देने के शर्त पर रात 2 बजे रात छोड़ा गया सालुंखे ने बताया कि मैं इस पुलिस से बहुत परेसान था मुझे कताल ने बर्बाद कर दिया रामेश्वर कताल ने 5 से 6 साल से पोलिस थाने में तैनात है पुलिस थाने के उच्च पुलिस अधिकारीकी पूरी वसूली रामेश्वर कताल किया करता है  इस पुलिस थाने की पूरे इलाके में महीने की वसूली 20 से 25 लाख रुपये की वसूली है ।एसीपी के अधिकारी रामेश्वर कताल को पकड़ कर मामले की जांच  कर रहे है 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?