वाशी खाड़ी में शीघ्र चौथे पुल के निर्माण की घोषणा के बाद अब स्थानिय मछली व्यवसायों की जीविका खतरे में

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 17, 2020
432

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाले वाशी खाड़ी में शीघ्र चौथे पुल के निर्माण की घोषणा के बाद अब स्थानिय मछली व्यवसायों की जीविका खतरे में पड़ गई है। इस परियोजना से बाधित इन मछली पकड़ने वालों के पुनर्वासन किए जाने की मांग नवी मुंबई पुनर्वासन सामाजिक संस्था द्वारा की गई है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार के आदेशानुसार एम एस आर डी सी की और से इस पुल का निर्माण किया जाएगा इस संदर्भ में आयोजित एक पत्रकार सम्मलेन में उक्त संस्था के अध्यक्ष दशरथ भगत व पदाधिकारी निशांत भगत ने बताया कि परियोजना के सभी कानून व नियमों को ताक पर रखकर इस पुल का निर्माण किया जा रहा हैं। इसके निर्माण से स्थानीय लोगों के रोजगार  पर इसका क्या असर पड़ेगा, इस पर कोई विचार विमर्श नहीं किया गया है। श्री भगत ने बताया कि सन २०१३ में बने नए परियोजनाओं के कानून व नियमों के अनुसार स्थानीय जन सुनवाई,ग्राम सभा में इस प्रस्ताव को मंजूरी तथा पुनर्वासन व परियोजना से संबधित लोगों को नुकसान भरपाई जैसे मुद्दों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। सम्मेलन में श्री भगत ने कहा कि नए पुल के निर्माण में हमारा विरोध नहीं है परन्तु पुल के निर्माण से पहले इससे प्रभावित विस्थापितों का पुनर्वासन जरूर किया जाना चाहिए। वाशी खाड़ी से अपनी आजीविका चलाने वाले कई मछलीमार विविध तरीकों से इस व्यवसाय में शामिल हैं। इस पुल का निर्माण शुरू होने से उनका धंधा पूरी तरह से चौपट हो जायेगा। श्री भगत ने अपनी प्रमुख मांगो को लेकर आगे कहा कि एम एम आर डी सी की इस अपेक्षा का शिकार विस्थापितों पर नहीं पड़ना चाहिए ।उन्होंने कहा कि अगर १५ दिनों के भीतर एम ऎस आर डी सी ने इस विषय पर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला तो इसके विरोध में तीव्र आंदोलन किया जाएगा। 

              *प्रमुख मांगे*

१) मछली पकड़ने वालो के लिए १२ नॉटिकल के बाद बोट तथा जाल के साथ मछली पकड़ने का सुविधा दे । २) पुल की निर्माण के परियोजना ग्रस्त को ५० % ठेका दिया जाए। 3)परियोजना ग्रस्त को रोजगार उपलब्ध कराया जाये। 

४) परियोजना ग्रस्त को ब्यवसाय के लिए मार्किट का निर्माण ।५)मच्छिमर व विक्रेता को बर्फ की पेटी दिया जाये ।

६) वाशी में नवी शमसान भूमि बनाया जाये ।

७) मच्छी पकड़ने वालो के लिए वाशी पुल के पास  नये रोड का निर्माण माँग किया गया ।  पत्रकार परिषद में संस्था के अन्य पदाधिकारी संजय यादव ,ददेवेंद्र खेड़े, सूरज देसाई, शैलेश वाघ, मौजूद थे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?