वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पांडेय को मातृ शोक

By: Khabre Aaj Bhi
May 23, 2021
291


नवी मुंबई: वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पांडेय की माता श्रीमती इंद्रकली पांडेय ६० वर्ष का शुक्रवार को  उनके पैतृक गाँव ढेरहन गरमीतारा ,खीरी बाजार ,इलाहबाद में निधन हो गया। श्रीमती इंद्रकली मृदु स्वभाव व मिलनसार थी । उनके निधन से ढेरहन गरमीतारा और नवी मुंबई में उन्हें जानने वालो में शोक की लहर है। उनके निधन का समाचार सुनकर शुभ चिंतको का तांता उनके निवास पर लग गया।  उनके अंत्येष्टि में गांव समाज के संभ्रात लोग व  शुभ चिंतक उपस्थिति रहे ।श्रीमती तिवारी अपने पीछे भरा पूरा परिवार पति रामकैलाश पांडेय ,चार लड़के रमाकांत पांडेय ,श्याम मोहन पांडेय,अश्विनी कुमार पांडेय  ,अरुण पांडेय साहित नाते पोते वहू  छोड़ गयी । भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?