चिलचिलाती धूप से बचने के लिए शेड का साया कॉरोना वैक्सीन लेने वालों को राहत

By: Khabre Aaj Bhi
May 12, 2021
255


रिपोर्ट : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई। वाशी के (ई.एस.आय.एस) अस्पताल में शुरू किए गए सेंटर में कोविड वैक्सीन लेने वालों को आखिरकार तपती धूप में लंबी लाईन में खड़े होने की दिक्कत से राहत मिल गई हैं। वॉर्ड क्र.६४ के कार्यसम्राट नगरसेविका दिव्या गायकवाड़ व उनके पति वैभव गायकवाड़ के प्रयासों से जहां इस अस्पताल में कोविड सेंटर की शुरुवात की गई वहीं इस परिसर में नवी नवी मुंबई महानगपालिका के मार्फत एक बड़ा सा शेड़ भी तैयार कराया गया है। जिसमे बुजुर्ग व बीमार लोगों को बैठने की व्यवस्था तथा पीने के पानी का व्येवस्था भी कराई गई है वैक्सीन लेने आए लोगों को कोई भी असुविधा न हो इसलिए दोनों पति - पत्नी सदैव तत्पर रहते हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?