जौनपुर :कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के कारण इस साल भी शाही ईदगाह मे नही पढ़ी जाएगी ईद की नमाज

By: Riyazul
May 10, 2021
250


जौनपुर : आज जिस तरीके से पूरे मुल्क व उत्तर प्रदेश में कोरोना कि दूसरी लहर 
की वजह से लोग पमाल हो रहे हैं,तथा भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार भी क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है ,इसको देखते हुए शाही ईदगाह कमेटी के सदस्यों ने जौनपुर के शाही इमाम व खतिब हजरत मौलाना सूफी जफर अहमद साहब से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और शाही ईदगाह के नायब इमाम फैस़ल कम़र साहब से मशवरा करने के बाद यह निर्णय लिया है कि मौजूदा हाल़ात को देखते हुए इस साल भी शाही ईदगाह में ईद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी,पिछले १०० साल के इतिहास मे यह दुसरी बार शाही ईदगाह मे ईद की नमाज नही होगी सन २०२० मे भी कोरोना महामारी के कारण दोनो ईद की नमाज नही हो पाई थी।

पूर्वांचल की सबसे बड़ी व शाही ईदगाह जिसका निर्माण मुगल बादशाह अकबर ने सन् 16 वी सदी मे कराया था,सेक्रेटरी अच्छू खाॅ ने बताया कि पुरी ईदगाह की रंग रोगन, साफ सफाई का काम मुकम्मल हो गया है लेकिन अफसोस है कि वबा के कारण हम ऐसा फैसला ले रहे है।कमेटी ने आवाम से गुज़ारिश की है कि वह लोग ईद के दिन अपने अपने घरों पर ही नफ़ल नमाज़ पढ़ कर खुदा से इस वबा के खात्मे के लिए दुआ करें,मौलाना से मुलाकात करने के बाद शाही ईदगाह कमेटी की एक जरूरी बैठक शाही ईदगाह के प्रांगण में हुई ,जिसमें मुख्य रुप से सदर मिर्जा दावर बेग,सेक्रेटरी मो॰शोएब अच्छू खाॅ,नेयाज ताहिर शेखू,रियाज़ुल हक़,मो अली,हाजी इमरान,खालिद,आदी लोग मौजूद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?