बंगाल में भाजपाईयों की बौखलाहट पराजय का प्रतीक :: इकबाल अहमद रिजवी

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 16, 2021
264

By:जावेद बिन अली

छत्तीसगढ़ रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में भाजपाईयों की बौखलाहट, तिलमिलाहट, हड़बड़ाहट और घबराहट ने पश्चिम बंगाल सहित पांचो राज्यों के चुनाव परिणामों में पराजय का प्रतीक है। बंगाल में ममता दीदी की चुनाव में भारी मतों से होने वाली जीत का पूर्वाभास भाजपा को हो चुका है, इसीलिए भाजपा की रैलियों में गोदीगाह तिलमिला गए है तथा दीदी के प्रति गलत बयानी करने लगे हैं परन्तु बंगाल की जनता भाजपा के हताश नेताओं को अवश्य जवाब देगी जिसका 2 मई को देशवासियों को पता चल जाऐगा। भाजपा बंगालवासियों के लिए आऊट सोर्सिंग पार्टी है तथा भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने में बंगाली सक्षम हैं। गोदीगाह मीडिया आज उनके पक्ष में ऊलजलूल कसीदे पढ़ रहे हैं तथा पत्रकारिता को बदनाम करने में लगे हैं, उन्हें 2 मई को मुंह की खानी पड़ेगी।

रिजवी ने आगे कहा है कि इस चुनाव में भाजपा की बोलती बंद हो चुकी है इसीलिए भाजपाई रैलियों, बयानों एवं भाषणों में आपे से बाहर होते स्पष्ट दिखलाई दे रहे है। गोदीगाह को देश में कोरोना से मरने वालों के प्रति कोई चिंता नहीं है न ही विभिन्न आपदाओं में मृतकों सहित आतंकियों एवं नक्सलियों के बढ़ते हौसलों के प्रति कोई फिकर नहीं है। भाजपा तो केवल चुनावों में जीत के लिए हर तरह के हथकंडे आजमाने में व्यस्त है। लेकिन इस चुनाव ने यह सिद्ध कर दिया है कि बंगाल की घायल शेरनी ममता दीदी ने भाजपा की रातों की नींद उड़ा दी है। बंगाल चुनाव में गोदीगाह मीडिया पुनः शर्मशार होने वाला है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?