जनकल्याण सामाजिक संस्था की ओर वाशी में मनाया शहीद दिवस मनाया

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 23, 2021
527


by:एस सरोज

नवू मुंबई : जनकल्याण सामाजिक संस्था की ओर २३ मार्च को वाशी में शहीद दिवस मनाया गया जहां इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर सर्वधर्मिय विकास मंच के अध्यक्ष मेघनाथ भगत और भाजपा के संतोष हलवाई ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की संस्था के महासचिव सुरेन्द्र सरोज कहा कोरोना के कारण कम लोगों की संख्या में और नियमों पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश के मीडिया प्रभारी इस्माईल अंसारी , समाजसेविका मधुमति पात,कंचन विश्वकर्मा,नवी मुंबई जिला के मीडिया प्रभारी,उपाध्यक्ष पुरुष्तम परमार,उपाध्यक्ष जफर खान,  नागेन्द्र यादव, जनकल्याण रिक्शा चालक मालाक संघटना पदाधिकारी विनोद चंद्रवंशी, मनोज सिंह,शुभम गुप्ता,राम दुलार सिंग,आदि लोग मौजूद रहे । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?