मुस्लिम सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने वसीम रिज़वी के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक को दिया ज्ञापन

By: Riyazul
Mar 18, 2021
321

जौनपुर : स्थानीय नगर के मुस्लिम सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने वसीम रिजवी द्वारा किए गए गैर संवैधानिक कार्य को लेकर जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों को ठेस पहुंची है इसी संबंध में आज मुस्लिम सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली मछली शहर में प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

 आपको बता दें वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की २६ आयतों को लेकर जो याचिका डाली है उसी के संबंध में हाफ़िज़ नियामत ने उक्त याचिका को गैर संवैधानिक बताते हुए जिससे मुस्लिम समाज के लोगो को ठेस पहुंची है कुरान शरीफ वह आसमानी किताब है जिसकी जिम्मेदारी अल्लाह ने खुद अपने जिम्मे में ले रखी है इसमें कयामत तक फेरबदल नहीं किया जा सकता एक जैर जबर भी तब्दील नहीं किया जा सकता है । 

इसी बाबत को लेकर मुस्लिम  सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने वसीम रिजवी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा एवं वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई करने की मांग की है इस मौके पर जिला अध्यक्ष राशिद खान फराज खान समीर हाशमी इश्तियाक एडवोकेट जावेद रिजवान खान समीर हाशमी ,हाफिज नियामत आदि लोग उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?