जिला पंचायत के चुनाव में एवं त्रिस्तरीय चुनाव में पार्टी दमखम से प्रत्याशी उतारेगी जिला काँग्रेस पार्टी

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 11, 2021
385


By: मो: हारुन

जौनपुर : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज जौनपुर प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सरिता पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में एवं त्रिस्तरीय चुनाव में पार्टी दमखम से प्रत्याशी उतारेगी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी । यह चुनाव पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस चुनाव में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने प्रत्याशियों को जीत का सेहरा बांधने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे उत्तर प्रदेश के प्रभारी आदरणीय प्रियंका गांधी जी की मंशा है कि जिला पंचायत के चुनाव पार्टी मजबूती के साथ लड़े और ज़िला पंचायत सदस्य जीत  कर के लोगों की सेवा कर सके इस चुनाव में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित प्रदेश के पदाधिकारी वा राष्ट्रीय पदाधिकारी जल्द ही प्रत्याशियों को ताकत देने के लिए जनसंपर्क व सभाएं करेंगे ।

प्रदेश की सरकार जिस तरह से सभी मुद्दों पर नाकाम है चाहे बढ़ती महंगाई हो चाहे बेरोजगारी का मुद्दा हो जाए किसान आंदोलन का मामला इन मुद्दों को लेकर के जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई गई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फ़ैसल हसन तबरेज़ ने संबोधित करते हुए कहा कि कि जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा कर दी जाएगी जो प्रत्याशियों का चयन कर उसकी सूची फाइनल करेगी और सभी सीटों पर दमदार जिताऊ कैंडिडेट पार्टी का अधिकृत किया जाएगा या चुनाव उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल इसलिए हम सबको मजबूती के साथ इस चुनाव में लगने की जरूरत है ।

आज सुजानगंज से अपना दल छोड़कर आये अपने समर्थको के साथ कैलाश नाथ पाल जी  व रेनू तिवारी बृजेश तिवारी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की बैठक में प्रमुख रूप से आजम ज़ैदी,सत्यवीर सिंह संदीप सोनकर,अजय सोनकर राज कुमार गुप्ता,अतीक अहमद, शशांक,राम अंकित,आरिफ खान, तौकीर खान दिल्लू संचालन उपाध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने किया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?