समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी द्वारा नगर टीम की घोषणा

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 04, 2021
296


by : मोहम्मद हारून

जौनपुर :  समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी द्वारा द्वारा नगर टीम की घोषणा की गई जिसकी अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष  लाल बहादुर यादव जी ने कहा कि जिस तरह नगर  टीम सभी जातियों  को लेकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और संगठन में तमाम भिन्न जातियों को जोड़कर नगर कमेटी की घोषणा की गई है पार्टी उससे समाजवादी विचारधारा को बल मिलेगा 

मुख्य  अतिथि डॉक्टर के पी यादव जी भूत  गौ सेवा आयोग अध्यक्ष  सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन के बारे में विस्तार से बताया  और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को  पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए सभी को बधाई दी 

मुख्य रूप से मौजूद रहे हिसामुद्दीन शाह, शयाम बहादुर पाल, अनवारुल हक़ गुड्डू, लाल मो० राईनी , गजराज यादव, राहुल त्रिपाठी, श्रवण जयसवाल, रेयाज आलम, मनोज मौर्या, शुसील श्रीवास्तव, कैलाश नाथ, कलीम सिददीकी, मज़हर आसिफ़,शाहनवाज खान शेखू, फिरोज अहमद पप्पू,दीपक जयसवाल, साजिद अलीम, इरशाद मंसूरी, अलमास सिददीकी, अरशद कुरैशी, संजीव यादव, शकील मंसूरी, अज़ीज़ फरीदी, अमजद अली, तनवीर अहमद गुड्डू आदि

नव नियुक्त पदाधिकारी कमलूदिन अन्सारी नगर अध्यक्ष, मुकेश यादव नगर उपाध्यक्ष, मोहम्मद अज़मत अली नगर उपाध्यक्ष,मनीष अस्थाना नगर उपाध्यक्ष, मोहम्मद तौफीक़ नगर उपाध्यक्ष,अरुण कुमार यादव नगर महासचिव,शाहनवाज अहमद नगर कोषाध्यक्, शमस तबरेज़ आलम नगर सचिव,नजमुस्सहर चन्दन एडवोकेट नगर सचिव, अन्सार इदरीसी नगर सचिव, निहाल निषाद नगर सचिव, शाकील माज़ी  राईनी नगर सचिव, मो० साबिर अली राजा नगर सचिव, अभिषेक मौर्य नगर सचिव,सेराज अहमद दारोगा नगर सचिव, इरफान मंसूरी नगर सचिव, असगर अब्बास नगर सचिव, मोनू सोनकर कार्यकर्णीय सदस्य,ताज मोहम्मद ,मो० आरिफ़ अन्सारी, बेलाल अहमद, क़मर अब्बास एडवोकेट,मो० दिलशाद ,अमित गौड़,दानिश इक़बाल,शाहिद क़मर ,संतोष पाण्डेय ,शैलेष कुमार कन्नौजिया,नाज़िश अख्तर ,विनोद कुमार बिन्द,इस कार्यकर्म का संचालन अरुण कुमार यादव नगर महासचिव ने किया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?