जिलाधिकारी ने किया बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 23, 2021
244

by: हारून 

जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। जर्जर भवन को निष्प्रयोज्य घोषित करा कर मीटिंग हॉल बनवाने का निर्देश बी॰एस॰ए॰ को दिया गया। नवागत शिक्षकों के जॉइनिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी और निर्देश दिया गया कि जिन शिक्षकों को प्रान नंबर अभी तक नहीं एलॉट किया गया है जल्द से जल्द अलॉटमेंट का कार्य पूर्ण कराया जाए।

डीसी ट्रेनिंग, कस्तूरबा स्कूलों में वार्डन की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की गयी। राजकीय कन्या पाठशाला के निरीक्षण में क्लासरूम सुव्यवस्थित पाया गया। जिसमें बच्चों का नामांकन पाया गया। निर्देश दिया गया कि खेल का मैदान विकसित किया जाए। बी०एस०ए० को निर्देश दिया गया कि गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से की जाए। इस दौरान दिव्यांग बच्चों हेतु बनाए गए रिसोर्स रूम का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिया गया कि दिव्यांग बच्चों को अच्छे से प्रशिक्षित किया जाए ताकि वह स्वावलंबी बन सके।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?