EVM मशीन से वोटिंग ;राष्ट्रीय पार्टियों की मिलीभगत!! डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी का विशेष भेंटवार्ता

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 19, 2021
316

By: जावेद बिन अली 

मध्यप्रदेश भोपाल : पहले कांग्रेस मुक्त भारत  अब बीजेपी मुक्त भारत क्यों कहां जा रहा है ?इस प्रश्न को लेकर आज जब मैंने पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी से सवाल किया तो उन्होंने साफ लफ्जो में कहा जिस तरह से कांग्रेस मुक्त भारत का सपना भारत के लोग इस उम्मीद के साथ देखा था कि महंगाई बेरोजगारी ला एंड आर्डर, न्याय में अब देरी नहीं होगी! लेकिन बहुत सुंदर, सुंदर जुमले मिले ।

महंगाई आसमान को छूने लगी lराष्ट्र की संपत्ति बिक्री होने लगे महंगाई आसमान छूने लगीl डीजल, पेट्रोल ,रसोई गैस के दाम प्रत्येक सप्ताह रहे हैं बढ़ रहे हैं! जिसे कभी सोचा नहीं गया था यही कारण है कि मौजूदा पंजाब के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी साफ हो गई है l 

उन्होंने ने साफ शब्दों में कहा कि जिस तेजी से पंजाब में स्थानीय निकायों के चुनाव में बीजेपी और अकाली दल का बुरी तरह से सफाया हो चुका हैl और पिछले 5 दशक का रिकॉर्ड टूट गया हैl इसकी पहली वजह है । ईवीएम की जगह; बैलेट पेपर पर यहां चुनाव हुआ है ।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसी प्रकार किसान आंदोलन का फैलाव या असर पश्चिमी बंगाल,आसाम ,केरला,तमिल नाडु,पांडिचेरी के आगामी चुनाव से पहले उन प्रदेशों में किसान आंदोलन पहुंचता है तो किसान आंदोलन का प्रभाव बुरी तरह से बीजेपी को प्रभावित करेगा एवं इन प्रदेशों से भी बीजेपी का सफाया हो जाएगा ।

उन्होंने वार्ता में यह भी कहा कि शर्त यह है कि इबीएम मशीन धोखाधड़ी एवं अन्य प्रकार की धोखाधड़ी जो सत्ता दल करती हैl इसे सभी चुनाव लड़ने वालों को एक साथ मिलकर कर रोकना होगा । उम्मीदवार जनता को साथ लेकर रोकने के लिए तैयार होना पड़ेगा । बिहार की तरह नहीं बिहार में विपक्ष जीतने के बाद भी नेता की हिम्मत की कमी ने जीते हुए उम्मीदवार को हरा दिया। 

उन्होंने यह भी कहा कि आज जो भारत में ईवीएम मशीन है । कांग्रेस की लाइ हुई ऐसी मशीन है जिसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुप्रीम कोर्ट तक जा चुके हैंl और अब तो तमाम राष्ट्रीय पार्टियों की मिलीभगत ईवीएम पर हो चुकी है । हम सब जनता को लूटते रहेंगे । ऐसी सूरत में तमाम राष्ट्रीय पार्टियों को पहले हमें हराना होगा यह सब मिलकर जनता को लूटते हैं ।घड़ियाली आंसू बहाएंगे यही वजह है कांग्रेस पार्टी हो या राजकीय पार्टियां भी ईवीएम मशीन के खिलाफ खुलकर आगे नहीं आती है और ऐसे इलेक्शन का बहिष्कार तक नहीं करती हैं ।इसकी माने हैं कि इन पार्टियों का मिलीभगत है। जनता ने साफ तौर पर बिहार में देखा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?