प्रेम प्रचंग में प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

By: Riyazul
Feb 18, 2021
264

जौनपुर : खुटहन थाना अंतर्गत ग्राम सरैया के एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मारी गोली, युवती की हालत हुई गंभीर  बनीं हुई है । लड़की को गोली मारने के बाद लड़के ने खुद को मारी गोली लड़के की मौके पर मौत हो गई है गोली लगाने के बाद लड़की की गंभीर रूप से घायल,जिला अस्पताल रेफरकर दिया गया है । रामधारी शिक्षण संस्थान शेरापट्टी में पढ़ाती थी लड़की  विद्यालय से निकल कर घर जा रही थी । रास्ते मे लड़के ने लड़की का किया पीछा ,दोने मे कुछ कहासुनी के बाद लड़के ने घटना को अंजाम दिया । पुलिस लड़के के शव और देशी तमंचे को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी गई है । खुटहन थाना क्षेत्र के सरईयां गांव की घटना सुनाई दे रही है । प्रेमी द्वारा प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला की समाप्त।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?