पुलिस कस्टडी में मृतक किशन यादव के परिवार वालों से आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जौनपुर ने किया मुलाक़ात

By: Riyazul
Feb 17, 2021
261


जौनपुर : आज आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव जी के नेतृत्व में किशन यादव के परिवार से मुलाकात किया और मुलाकात करने के बाद राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने भी परिवार से बात किया! और पूरी घटना का जायजा भी लिया और उस परिवार को आश्वस्त किया कि आपके साथ जो भी न्याय पूर्ण मांग होगी वह आम आदमी पार्टी करेगी इसी क्रम में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यनारायण से मुन्ना ने कहा कि इस योगी सरकार की तानाशाह पुलिस जिस तरह किशन यादव को फिल्मी स्टाइल में उठाकर ले जाकर पीट-पीटकर हत्या कर दिया वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है अगर कोई अपराधी है तो अपराध के हिसाब से दंड देना यह कोर्ट का काम है लेकिन इस योगी सरकार की पुलिस कोर्ट कचहरी वर्कर खुद दंडित करने का काम कर रही है ।

इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि हम लोग यह मांग करते हैं कि जितने लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमा किया गया है वह वापस लिया जाए और आज तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी उस परिवार को उपलब्ध नहीं हो पाया है वह भी उपलब्ध कराया जाए आज मृतक किशन के पिता जी से और माता जी से और भाई से बात करने के बाद ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था है ही नहीं इस प्रतिनिधि मंडल में डॉ दिवाकर मौर्य, बंटी अग्रहरि,आर एच खान, इसरार अहमद शिवम यादव, समीम अंसारी ,राम बहादुर यादव, राजेश यादव ,अरविंद यादव  साथी मौके पर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?