क्राइमब्रांच पूछताछ में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By: Riyazul
Feb 12, 2021
225

 

जौनपुर: बक्शा थाना में पूछताछ हेतु लाये गए एक युवक की गुरुवार देररात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही विभाग में हड़कम्प मच गया। शुक्रवार की सुबह नौ बजते-बजते थाना परिसर व गेट पर पुलिस व पीएसी के जवानों के अलावा कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई।अपरपुलिस अधीक्षक थाने पर मौजूद घटना की तहकीकात में जुटे हुए है।

लूट के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम चार पांच युवकों को पूछताछ हेतु बक्शा थाने ले आई। चारों युवकों से पुलिस ने पूछताछ किया। पूछताछ में थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर निवासी तिलकधारी यादव के २५ वर्षीय पुत्र किशन यादव उर्फ पुजारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था। देररात्रि किशन की हालत खराब हो गई। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में करीब 1बजे बक्शा सीएचसी बेलापार नौपड़वा अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। शुक्रवार सुबह ९ बजे से फोर्स आनी शुरू हो गई। पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?