जौनपुर:दाह संस्कार कर वापिस आ रही पिकअप और ट्रक में भिड़ंत छह लोगों की मौके पर मौत,११घायल

By: Riyazul
Feb 09, 2021
261

रियाजुल हक 

जौनपुर- जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के सुबह ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई जिसमें पिकअप सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से और ८ लोग मामूली रूप से घायल हैं। पिकअप में कुल १७ लोग सवार थे और वह वाराणसी में दाह संस्कार कर लौट रहे थे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी ११२ वर्ष बुजुर्ग धनदेई देवी पत्नी जोखन यादव की मौत हो गई थी। उनके कोई पुत्र नहीं था। उनका दाह संस्कार करने उनके दामाद लक्ष्मी शंकर यादव अपने गांव के १७ लोगों के साथ वाराणसी दाह संस्कार कर सभी पिकअप वाहन में सवार होकर घर को लौट रहे थे। जैसे ही इनका पिकअप जौनपुर बॉर्डर में घुसा उसी दौरान वाराणसी की तरफ जा रही ट्रक ने उसे रौंद दिया।

घटनास्थल पर छह की ही मौत हो गई जबकि २ लोग गंभीर और ८ लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और बचाव कर्मी जुड़ गयी। जौनपुर के एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए। घायलों को पिंडरा और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

वाराणसी के लिए रेफर एक घायल की भी बाद में मृत्यु हो गई है इस प्रकार कुल मरने वालों की संख्या ७ तक पहुंच चुकी है।

घायल व्यक्तियों का इलाज जौनपुर जिला अस्पताल में चल रहा है। जिलाधिकारी जौनपुर एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों का हाल- चाल जाना गया तथा  बेहतर इलाज हेतु अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर गांव से मृतक के परिजन व संबंधित लोग अस्पताल में पहुंच गए हैं।

मरने वालों के नाम अमर बहादुर यादव (५८ वर्ष) राम सिंगार यादव (३८ वर्ष) मुन्नीलाल (३८ पुत्र) इंद्रजीत यादव (४८ वर्ष) कमला प्रसाद यादव (६० वर्ष) रामकुमार (६५ वर्ष)।रियाज़ुल


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?