लोन दिलाने के नाम पर व्यापारी नेता के अकाउंट से कैंसिल चेक से निकाला गया बैंक कर्मियों की मिलीभगत से 1 लाख रुपया

By: Riyazul
Jan 22, 2021
252


जौनपुर: नगर मुख्यालय के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित एक्सिस बैंक से एक व्यापारी का फ्रॉड कर एक लाख कैंसिल चेक से निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जौनपुर के पूर्व छात्र नेता टीडी कॉलेज एवं व्यापारी नेता सद्दाम हुसैन ने बताया कि बनारस की एक टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी नाम के कुछ कर्मी उनके पास लोन दिलाने के लिए आए थे जिन्होंने कुछ आवश्यक कागज उनसे मांगे और एक कैंसिल चेक भी मांगा जिसको उन्होंने उन्हें दे दिया दिनांक 21 जनवरी को उनके खाते से ₹९५ हज़ार ५०० एक्सिस बैंक के कर्मियों द्वारा मिलीभगत से निकाल लिया गया ।
सद्दाम हुसैन का कहना है कि बैंक कर्मी हमेशा किसी भी लेनदेन से पूर्व उनके पास फोन करके एक बार पुष्टि करने के बाद ही किसी  चेक को क्लियर करते थे लेकिन उक्त चेक किलियर करने के बाद उन्होंने फोन भी नहीं किया और ना ही उनके मोबाइल पर एस एम एस द्वारा इसकी पुष्टि की गई इससे स्पष्ट होता है कि उक्त पैसा निकालने के पीछे बैंक कर्मियों का भी हाथ है वही दिनदहाड़े हुए इस फ्रॉड से व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?