पुर्व मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव के जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 12, 2021
291


By: मो. हारुन

जौनपुर : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की तबाही का जश्न मना रही है।  श्री यादव ने मंगलवार  को  जिले के निगोह के पास स्थित श्री राम पीजी कॉलेज आदमपुर में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव के जयंती पर  आयोजित समारोह लकी यादव मल्हनी विधायक में भाग लेने के पश्चात पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे ।


उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने छह वर्षों में किसानों को फूटी कौड़ी का लाभ नहीं पहुंचाया। उसकी न तो आय दुगनी हुई, नहीं लागत का ड्योढ़ा मूल्य मिला। एमएसपी देना तो दूर की बात भाजपा सरकार ने किसानों के पास जो जमा पूंजी है उसे भी लूटने का इंतजाम कर लिया है। किसानों के सिर पर खेती जमीन-जायदाद जाने का खतरा भी मंडरा रहा है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्व पारसनाथ यादव को सपा के संस्थापक दल के सदस्य और पूर्वांचल की कद्दावर नेता का संज्ञा दिया। बहादुर और साहसी नेता थे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?