कोरोना काल से बंद पैसेन्जर ट्रेन का परिचालन अभी तक नही शुरू किया जाने के कारण क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों का करना पड़ता है कठिनाईयो का सामन

By: Izhar
Jan 10, 2021
376

दिलदारनगर : पिछले करीब दस माह से कोरोना काल से बंद  दिलदारनगर ताडीघाट ब्रांच लाइन पर पैसेन्जर ट्रेन का परिचालन अभी तक शुरू नहीं किया गया।ट्रेन के बंद होने से  क्षेत्र  दर्जनों गांव के लोगों का कठिनाईयो का सामन करना पड रहा हैं। क्योंकि ट्रेन के बंद होने से रोजमर्रा कि जीवन यापन करने वाले वालों लोगों को कठिनाई सामना करना पड़ रहा हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का धैर्य आज जबाब दे गया, इसके जल्द संचालन शुरू कराने की अपनी मागों को लेकर आज प्रधान संघ के निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष व मेदनीपुर के निवर्तमान ग्राम प्रधान दीपक सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बैनर लेकर ताडीघाट क्रासिंग से स्टेशन तक शान्तिपूर्ण मार्च निकाला। अन्त में लोगों ने स्टेशन अधीक्षक सुजित कुमार को एक पत्रक सौंपा जिसमें एक हफ्ते के अन्दर पैसेन्जर ट्रेन के न चालू होने पर ताडीघाट स्टेशन के घेराव व धरनाप्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान प्रधान दीपक सिंह ने कहा कि ट्रेन के संचालन पुन: शुरू कराने को लेकर विभागीय अधिकारी पूरी तरह से उदासीन है कहा कि ट्रेन बन्द होने से दर्जनों दुकानदारों के घरों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से दयनीय हो चुकी है, यही नहीं पैसेन्जर  ट्रेन के संचालन न होने से ,महिला,पुरुष, छात्र-छात्राओं मजदूरों ,व्यापारियों सहित अन्य लोगों को तमाम तरह की कठिन परेशानियों से रूबरू होना पड रहा है। इस मौके  पर सतेन्द्र सिंह, मनोज यादव, गुलाब राम, बनारसी यादव, भानू गुप्ता, असलम, भावेश पांडेय, राकेश, ट्विन्कल सिंह,सोनू और तमाम क्षेत्र के  भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?