फाइनल मैच में चित्रकोनी ने १३ रन से जीत हासिल कर ट्राफी पर किया कब्जा

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 05, 2021
381


दिलदारनगर : सेवराई स्थानीय तहसील क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में सोमवार को जोगिया बीर बाबा स्पोर्टिग क्लब  क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच देवकली बनाम चित्रकोनी के बीच खेला गया। चित्रकोनी ने 13 रन से जीत हासिल कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया।फाइनल मैच का मुख्य अतिथि पूर्व कैविनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने फीता काटकर   खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके विजयी टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। चित्रकोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 66 रन बनाया।वहीं जवाब में  देवकली की टीम ने सभी विकेट खोकर 53 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह चित्रकोनी ने 13 रन से मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया । फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच चित्रकोनी के मनोज व मैन आफ द सीरीज चित्रकोनी के ही सनी को दिया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों की पहचान होती है। किसी भी खेल को लक्ष्य बनाकर खेलने से खिलाड़ियों को तरक्की करने से कोई रोक नहीं सकता है।उन्होंने कहा कि सपा सरकार में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत योजनाएं बनाई जिसका आज खिलाड़ियों को लाभ भी मिल रहा। आगे कहा कि खेल ही एक ऐसा मैदान है जहां पर दो टीमें एक दूसरे के प्रतिद्वंदी होने के बावजूद भी हार जीत के बाद हाथ मिलाकर व गले मिलकर एक दूसरे का आपसी भाईचारे और सौहार्द के रूप में बधाई भी देते हैं । पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उसे निखारने की जरूरत है छोटे-छोटे प्रतियोगिताओं से ही बड़े खिलाड़ी जन्म लेते हैं उन्होंने जीतने वाली टीम को बधाई देते हुए हारने वाली टीम को नसीहत दिया की दो लोगों के मुकाबलों में एक ही जीतता है और एक हारता है इसलिए हारने वाले को हमेशा अपनी कमियों को ढूंढ कर अगली बार सुधार कर जीतने का प्रयास करना चाहिए । अंत मे मुख्यअतिथि ओमप्रकाश सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चित्रकोनी प्रधान सोनू खाँ, देवल प्रधान नरेंद्र सिंह, सुरेंदर नाथ तिवारी, सेवराई पूर्व प्रधान सुभाष यादव,प्रमोद यादव, विपुल सिंह,आतिफ़ खाँ, मुन्ना यादव, किशन मौर्या, अजित प्रियदर्शी, बिट्टू तिवारी, परदेशी यादव, मनीष सिंह, भरत सिंह,गोविन्द दीवाना आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?