जौनपुर: ट्यूशन शिक्षक ही निकला मासूम बच्चे का अपरहण कर्ता व हत्यारा

By: Riyazul
Jan 03, 2021
408

जौनपुर : जहां हमारे समाज मे शिक्षक को भगवान से बड़ा माना गया है जब ट्यूशन टीचर ने ७ साल के मासूम अभिषेक की ट्यूशन पढ़ने जा रहे मासूम छात्र को रास्ते से उठा कर ले गए और उसके बाद फोन से मैसेज कर परिजनों से मांगी ७ लाख रुपये की फिरौती, वही बच्चे के चिल्लाने पर मोफलर से गला घोंट कर मासूम की हत्या कर दी गयी,पुलिस की जांच व पूछताछ की कार्यवाही जब तक होती तब तक मासूम ने अपनी जान गवा दी थी।              

बता दें कि जिले के शाहगंज कोतवाली के पैथोलॉजी संचालक दीपचंद यादव  के ७ वर्षीय अभिषेक जो सुबह नित्य की भांति करीब १० बजे अपने घर से कुछ ही दूरी पर ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था लेकिन इस मासूम को जो इसके पूर्व में बच्चे को ट्यूशन पढ़ाता था टीचर जो आईटीआई का छात्र भी है उसने ट्यूशन जाते समय ही बाइक पर अभिषेक को बैठा लिया क्योकि अभिषेक उनको पहचानता था वो उसकी गाड़ी पर बैठ गया वही घटनास्थल से भाग कर जमुनिया के पानी टँकी पर छात्र को ले गए लेकिन जब उसने शोर शराबा करने लगा तो दोनों बदमाशो ने गला घोंट कर मासूम अभिषेक को मौत की नींद सुला दिया और उसके बाद एक युवक से मोबाइल छीनकर पहले फिरौती के लिए ७ लाख रुपये की फिरौती मांगी और उसके बाद मोबाइल बेच कर एक नई मोबाइल भी आरोपियों ने खरीदी,जब तक पुलिस के हाथ इनके गिरेबान तक पहुँचते तब तक बदमाशो ने मासूम की निर्मम हत्या कर दी थी फिलहाल पुलिस ने इन २ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है इनके खिलाफ शाहगंज कोतवाली में अपहरण व फिरौती का मुकदमा दर्ज है और गम्भीर कार्यवाही जौनपुर पुलिस द्वारा किया जा रहा है वही मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पुलिस ने दो आरोपी शिवम कुमार श्रीवास्तव व आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके ऊपर सरपतहां व शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया।

पूरे देश में कोरोना काल के कारण बच्चे स्कूल नही जा रहे है तो अभिभावक घर या उसके अगल बगल बच्चों को महंगे टीचर लगा कर पढ़ा रहे है लेकिन जब कोचिंग टीचर ने अपने ही छात्र की निर्मम हत्या कर दी तब अभिभावक कहाँ जाए और किस पर विश्वास पर बच्चों को शिक्षा दें,वही इस घटना की सूचना के बाद जनपद के सभी पुलिस  अधिकारियों के पूरे दिन सीयूजी न उठना भी सवालों के घेरे में है आखिर क्या छुपाना चाहती थी जौनपुर पुलिस, क्या जौनपुर पुलिस इस मासूम की निर्मम हत्या पर लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करती है या नही ये तो समय बताएगा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?