To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रिपोर्ट - सुरेन्द्र सरोज
नवी मुंबई: नवी मुंबई भाजपा को बड़ा झटका लगा है एरोली विधानसभा दीघा क्षेत्र के पूर्व स्थाईं सभापति नवीन गवते परिवार ने शिवसेना का दामन थाम लिया अर्पणा गवते, दीपा गवते इन तीनों भाजपा नगरसेवकों ने आखिर शिव बंधन बांध लिया लेकिन नवीन गवते कुछ मामलों में अभी फरार है। आज कल में उनका भी प्रवेश निश्चित माना जा रहा हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों वर्षा निवास पर प्रवेश किया गया इस मौके पर पालकमंत्री एकनाथ शिंदे,खासदार राजन विचारे,मिलिंद नार्वेकर,मंत्री अनिल परब,पूर्व नगरसेवक एम, के मड़वी, कारण मड़वी भी मौजूद थे।
आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं वहीं गवते परिवार गणेश नाईक के काफी करीबी और कट्टर माना जाता है। गवते ने दीघा क्षेत्र में अपना अच्छा वर्चस्व बना रखा है ।पिछले हुए विधानसभा चुनाव में गणेश नाईक की जीत में गवते परिवार का बड़ा योगदान माना जाता है लेकिन दीघा के अनिधिकृत बांदकाम को लेकर अपने ही पार्टी से नाराज चल रहे थे।
उसी समय एकनाथ शिंदे के संपर्क और मदद से पार्टी में हलचल मची हुई थी सभी ने अनुमान लगाया की गवते परिवार का शिवसेना में जाना तय था लेकिन उसी समय नवीन गावते ने इस बात खंडन करते हुए गणेश नाईक के साथ रहने का मन बना लिया था। गणेश नाईक ने भी गवते को इस्थाइ समिति सभापति पद देकर शांत किया गया इससे पहले भी कोपर खेरने में हुए सभा में मंत्री डॉ, जितेंद्र आव्हड़ ने नवीन गवते राकपा प्रवेश करेगें कहा था। लेकिन इस बात को गवते परिवार ने नजर अंदाज कर दिया था उसके बावजूद इस परिवार के बारे सभी को शंका थी।
शिवसेना में जाना यानी अनधिकृत बांधकाम को समर्थन कहा जाता हैं। इससे पहले भी अनधिकृत बांधकाम को लेकर नवीन गवते को जेल की हवा खानी पड़ी थी। और हाली में हुए बानावट फर्जी मामले में नवीन गवते पर एफआईआर दर्ज किया गया है। कहीं इन्हीं मामलों से बचने के लिए ये फैसला लिया गया हो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers