To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by: सुरेन्द्र सरोज
नवी मुंबई : नवी मुंबई महानगपालिका की नियोजित कार्यप्रणाली तथा ठुल मुल रवैए पर नाराजगी जाहिर करते हुए तुर्भे स्टोर के रहवासी दिव्यांग शंकर भिमासिंग पडुलकर ने मनपा के प्रांगण में आमरण अनशन शुरू किया है। इस संदर्भ में मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर को लिखे एक पत्र के माध्यम से शंकर पडूलकर ने मांग की है कि ठाणे - बेलापुर रोड़ पर तुर्भे स्टोर के पास उडान पुल तथा स्काई वॉक का निर्माण किया जाए। स्टोर के रहिवस्यियो के घरों का सर्वेक्षण के बाद भी उन्हे फोटो पास नहीं दिया गया है। उन्हें जल्द फोटो पास आवंटन किया जाए। तूर्भे स्टोर के कई भागों में जहां मनपा द्वारा विविध सुविधा युक्त काम किए गए हैं, उनका सही तरीके से निरीक्षण किया जाए तूर्भे, पावने एमआईडीसी,कृष्णा स्टील कम्पनी के पास अनेक वर्षों से झोपड़पट्टी रहिवासी मूलभूत सुविधा से वंचित, उन्हें सुविधा उपलब्ध कराई जाए ।
नवी मुंबई मनपा के अन्तर्गत सभी झोपड़पट्टी क्षेत्र में सी,सी,केमरे तुरंत लगाए जाएं दिव्यांग लोगों के लिए नियम २०१६ के तहत इसे तत्काल अमल में लाया जाए। श्री पड़ूलकर ने दिव्यंगो से सम्बन्धित कई और मांगो को लेकर पत्र में कहा है कि इसका तुरंत निवारण किया जाए अन्यथा यह अनशन अनवरत जारी रहेगा वहीं आयुक्त ने पूरे मामले की जानकारी लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए और लिखित में न्याय का भरोसा दिया। जिसके बाद श्री पडुल्लकर ने अनशन को खत्म किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers